Korean Islands, Korean territory, Dokdo, Tokdo | MOFA Republic of Korea

menu

दोक्दो, कोरियन प्रायद्वीप में जापानी अधिक्रमण का पहला शिकार

कोरिया-जापान संधि (अगस्त 22, 1904)

कोरिया-जापान संधि (अगस्त 22, 1904)

[अनूदित लेख]

कोरिया-जापान संधि (अगस्त 22, 1904)

अनुच्छेद 1 : जापानी सरकार के द्वारा अनुशंसा किया गया एक जापानी सलाहकार के रूप में कोरियाई सरकार को वित्तीय मामलों पर अपनी सलाह देगी और वित्त से जुड़े सभी मुद्दों पर परामर्श लेने के बाद कार्यान्वित किए जाएँगे ।
अनुच्छेद 2 : जापानी सरकार के के द्वारा अनुशंसा किया गया एक विदेशी सलाहकार के रूप में कोरियाई सरकार को विदेशी मामलों पर अपनी सलाह देगी और विदेशी मलमों से जुड़े सभी मुद्दों पर परामर्श लेने के बाद कार्यान्वित किए जाएँगे ।
अनुच्छेद 3 : कोरियाई सरकार विदेशी शक्तियों के साथ संधि-निष्पादन या अन्य महत्वपूर्ण कूटनीतिक मामले, अर्थात विदेशियों को विशेषाधिकार-अनुज्ञा और संधि के लिए जापानी सरकार से परामर्श लेगी ।

मैजी के 37 वर्ष (1904) अगस्त 22

हायासी गोनस्के, जापानी सम्राट के विशेष राजदूत और सभी मामलों के अधिकारी

ग्वाँगमूके आठ वर्ष (1904) अगस्त 22

यून छी-हो, कोरिया साम्राज्य के कार्यकारी विदेश मंत्री

[मूल लेख]

close